थत्युड़ पुल पुनर्निर्माण से बाजार में व्यारायों को हो रहा नुकसान

November 12, 2020 | samvaad365

टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड बाजार में पुल निर्माण के चलते आवाजाही ना होने से बाजार में सन्नाटा पसर गया है जिससे व्यापारियों की आर्थिकी में संकट छा गया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल बाजार में आने वाली क्षेत्रीय जनता ना के बराबर खरीदारी करने आ रही है इसका मुख्य कारण कोरोना के साथ-साथ थत्यूड के पुल का पुनर्निर्माण है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल के मुताबिक इस साल व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान दुकान में ही भरा पड़ा है जिससे व्यापारियों में बहुत परेशानी और निराशा है और उनमे आर्थिकी का संकट मंडराने लगा है व्यापारी मांग कर रहे हैं कि शिव मार्केट थत्यूड से नदी के रास्ते जो कि 1 किलोमीटर से भी कम दूरी का है वहां से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएं.

(संवाद 365/मुकेश रावत)

यह भी पढ़ें-देहरादून: ‘आप’ की पहली प्रदेश कार्यकारिणी गठित

55906

You may also like