सात दिसम्बर तक टिहरी बांध के ऊपर से बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

November 17, 2020 | samvaad365

टिहरी: इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार से सात दिसम्बर तक टिहरी बांध के ऊपर वाहनों आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इस दौरान खांडखाला और टिपरी चेकपोस्ट पर बोलार्ड सिस्टम लगाए गए हैं ताकि वाहनों की सघन चेकिंग हो सके। सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर बिना चेकिंग के जाने वाले वाहनों के लिए यह सिस्टम कारगर साबित होगा। खासबात यह है कि सामान्य वाहनों की भांति टीएचडीसी के लोग भी इस दौरान डैमटॉप से आवाजाही नहीं कर पाएंगे।

टिहरी बांध विश्व के सबसे ऊंचे बांधों में से एक है। सुरक्षा की दृष्टि से भी टिहरी बांध काफी अहम है। बीपुरम-जीरो प्वाइंट मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए टीएचडीसी निश्चित समय के लिए दिन में बांध के ऊपर सामान्य वाहनों की आवाजाही करवाती है। लेकिन आईबी ने बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार और प्रशासन को आगाह किया है।

टीएचडीसी इंडिया के अधिशासी निदेशक वीके बड़ोनी ने बताया कि टिहरी बांध के चार एंट्री प्वाईंट हैं। आईबी की रिपोर्ट के आधार पर चके प्वाइंट पर बोलार्ड सिस्टम लगाए जाने हैं। करीब 70 लाख की लागत से यह हाइड्रोलिक ऑटोमैटिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं, ताकि सीआईएसएफ को धोखा देकर डैम से आवागमन करने वाले वाहनों को रोका जा सके। उनहोंने बताया कि बांध के स्पिल-वे और पीएसपी के प्रवेश द्वार जीरो प्वाइंट की ओर से बोलार्ड सिस्टम लगाए दिए हैं। जबकि सामान्य वाहनों की आवाजाही वाले खांडखाला और टिपरी सीआईएसएफ चेक प्वाईंट पर मंगलवार से बोलार्ड सिस्टम लगाने का कार्य शुरू होगा। इस सिस्टम में यदि कोई वाहन बिना चेकिंग के डैम क्रॉस करने की कोशिश करेगा तो बटन दबाते ही हाईड्रोलिक खंब ऊपर हो जांएगी जिसके बीच वाहन फंस जाएगा।

बता दें की बोलार्ड सिस्टम लगाने का कार्य सात दिसम्बर तक पूरा होगा। तब तक में बांध के ऊपर से ॉ यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। टीएचडीसी कर्मियों को भी पॉवर हाउस जाने के लिए जीरो प्वाईंट मार्ग का प्रयोग करना होगा।

आज से सात दिसम्बर तक टिहरी बांध के ऊपर से बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही
आईबी के रिपोर्ट के आधार पर बांध के चेक पोस्ट पर लगाए जा रहे हैं बोलार्ड सिस्टम

(संवाद 365/बलवंत)

यह भी पढ़ें- बदरीनाथ धाम में CM योगी और CM त्रिवेंद्र ने की पूजा

56005

You may also like