औली में बर्फबारी के चलते बढ़ने लगी लोगों की परेशानी

January 9, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में आसमानी आफत इस कदर बरपी की अब औली पहुंचना मुश्किल हो गया है, जहाँ जोशीमठ सहित तमाम निचली जगहों पर कड़ाके की ठण्ड एक बार फिर प्रचंड हो गयी वहीं बिजली पानी की समस्या भी शुरू हो गयी है।

औली में मकान, गाड़ी, सड़क, होटल, टेंट सब कुछ अब बर्फ की आगोश में आ गया है, शनिवार सुबह से लगातार औली में दो दिन बर्फबारी जारी रही और बर्फ ने सब कुछ अपनी आगोश में ले लिया। यहां हर चीज पर बर्फ का कब्जा हो गया है जहां तक नजर घुमाओ वहां सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है जो अब मुसीबत साबित हो रही है रास्ते पहले ही बंद हो चुके हैं जगह जगह फिसलन हो चुकी है रास्ते चलने लायक नहीं रहे पर्यटक जो रोपवे से ऊपर जा रहे हैं वह औली का खूब दीदार कर रहे हैं लेकिन जो सड़क मार्ग से औली जाने की सोच रहे हैं वह रास्ते में जहां-तहां फंसे के फंसे रह गए है। हालात ये हैं कि पर्यटक अपनी जान बचाये या गाडी। ऐसे में पर्यटक पैदल औली जा रहे हैं या फिर बिना औली जाये ही वापसी कर रहे है, सड़क मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को ही नहीं पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समय विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली जबरदस्त बर्फबारी के बाद एकदम सफेद चांदी की चादर ओढ़े हुए हैं जहां तक नजर दौड़ाओ वहां सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है एकदम सुन्दर शांत औली की वादियां इस कदर सुंदर दिख रही है की मानो सबको यहाँ बुला रही है हालाँकि औली बर्फ़बारी के बाद यहाँ की सुंदरता पर चार चाँद लग गए हैं पर्यटक जमकर बर्फ़बारी के बाद औली का दीदार कर रहे हैं ऐसी बर्फ़बारी देखने के लिए पर्यटक हमेशा तरसते रहते हैं औली में अंतरराष्ट्रीय स्की स्लोप बर्फ से लकदक हो गया है यहाँ स्कीयर स्किंग प्रेक्टिस करने लग गए है। स्कीयरों का कहना है कि बर्फ़बारी के बाद अब वे अपनी स्किंग प्रेक्टिस में लग गए हैं बर्फ़बारी भले ही पर्यटकों के लिए आफत साबित हुई हो लेकिन स्कीयरों के चेहरे खिल उठे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हाई कोर्ट के आदेश पर सितारगंज शहर के अतिक्रमण पर फिर गरजी जेसीबी

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, सीएम रावत ने किया शुभारंभ

चमोली/पुष्कर नेगी

29648

You may also like