औली में 200 करोड़ वाली शादी पर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल…

June 17, 2019 | samvaad365

औली में होने वाली 200 करोड़ की शादी तो आपको याद ही होगी. ये शादी काफी चर्चाओं में रही न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश में भी ये शादी अपने खर्चे को लेकर चर्चाओं में है. अब उत्तराखंड हाईकोर्ट ने औली में होने वाली इस शादी पर जवाब मांगा है. कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया है. और सरकार से सवाल पूछा है कि शादी कि अनुमति किसने दी ?  मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की अध्यक्षता वाली संयुक्त पीठ ने इस मामल  पर सरकार से कई सवाल किए हैं. साथ ही कोर्ट ने 2 बजे तक स्थिति को साफ करने को भी कहा है. कोर्ट ने सराकर से ये भी पूछा कि क्या वहां हेलीपैड बनाया गया है? शादी के लिए कितने पेड़ काटे गए. साथ ही बताया जा रहा है कि कोर्ट ने ये सवाल भी पूछा है कि क्या पर्यावरणीय नुकसान के एवज में पांच करोड़ जमा कराए गए हैं या नहीं.  उत्तराखंड का हाईकोर्ट ये सुनवाई अधिवक्ता रक्षित जोशी की याचिका पर कर रहा है. एनआरआई गुप्ता बंधु अपने दोनों बेटों की शादी 18 से 22 जून तक औली में करवाना चाह रहे हैं. आपको बता दें कि इस शादी के लिए औली की बुग्याल में टैंट लगाए जा रहे हैं. 200 हेलीकॉप्टर आने की बात कही जा रही थी. जिसके बाद अब हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें – केदारनाथ को संवारने में लगी रही सरकारें… उन गांवों को भूल गई जहां आज ज्यादातर विधवाएं रहती हैं…

यह खबर भी पढ़ें –भारत की शानदार जीत पर देहरादून में भी मना जोरदार जश्न

38523

You may also like