खटीमा में ऑपरेशन कायाकल्प की टीम ने लिया अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

January 10, 2019 | samvaad365

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में चलाये जा रहे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत देहरादून से आयी तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने खटीमा में 100 बेड के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायों के लिये ऑपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज खटीमा 100 बेड के नागरिक चिकित्सालय में देहरादून से डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम पहुचीं।

ऑपरेशन कायाकल्प की टीम के सदस्यों ने  नागरिक चिकित्सालय में  सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ऑफिस में जाकर जरूरी कागजातों को चेक किया साथ ही आफिस कार्य को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिये।ऑपरेशन कायाकल्प के तहत राज्य के अस्पतालों को बेहतर सुविधायुक्त किया जाने का प्रयास है।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में दिखा कुदरत का श्रृंगार, बद्रीनाथ में बिछी बर्फ की सफेद चादर

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर में पानी के बिल का विरोध, लोगों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

खटीमा/दीपक चंद्रा

29788

You may also like