खटीमा में गुलदार देखे जाने से लोगों में दहशत

January 28, 2019 | samvaad365

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र में आजकल गुलदार की दहशत छायी हुई है। खटीमा के मेलाघाट गॉव और लालकोठी में बस्ती के बाहर दो – तीन दिन से लगातार गुलदार दिखायी देने से ग्रामीणों में डर का माहौल हो गया है।

वही खटीमा शहर के पास सर्राफ पब्लिक स्कूल की बाउंड्री के बाहर भी दो दिन पहले गुलदार दिखने की घटना से स्कूल प्रबंधन भी छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

वही सितारगंज में तुर्कातिसौर गॉव के बाहर भी खेत मे जंगली जानवर के पैर के निशान दिखायी देने से ग्रामीणों में दहशत है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि सितारगंज और खटीमा से जो जंगली जानवर गॉव के बाहर दिखने की घटनाये सामने आयी है। उसको लेकर वन विभाग के कर्मियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दे दिये गये है। सितारगंज में गॉव के बाहर जहाँ जंगली जानवर दिखायी दिया है उसकी पहचान की जा रही है कि वह गुलदार है या टाइगर, साथ ही गॉव के बाहर नदी किनारे कैमरे लगाये जा रहे है। ग्रामीणों से अपील की है कि वह शाम को घरों से अकेले नही निकले।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में फैकल्टी मैंबर्स और स्टूडेंट्स के मध्य 20-20फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चार मॉड्यूलर इंटेग्रेटेड ऑपरेशन थिएटर का किया गया लोकार्पण

उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

31050

You may also like