नया साल सेलिब्रेट करने में कम पड़े पैसे तो युवक ने कर दिया ऐसा कुछ के जाना पड़ा जेल,जाने पूरा मामला

January 2, 2019 | samvaad365

नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए जब पैसे कम पड़े तो एक युवक ने एटीएम को ही तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की।  इससे पहले की अपने मंसूबे में वो कामयाब होता गश्त कर रही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें सोमवार रात डालनवाला थाने की चीता पुलिस करनपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को चावला चौक पर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ होती दिखाई दी। सिपाही वहां पहुंचे तो देखा कि एक युवक अकेला ही मशीन में तोड़फोड़ कर रहा था।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नए साल का जश्न मनाने आया था और पैसे खत्म हो गए थे। इसी कारण उसने यह हरकत की।

आरोपी ने अपना नाम प्रदीप कुमार आर्य निवासी ग्राम संदलपुर बानसूर जिला अलवर राजस्थान बताया। देहरादून में वह परिवार के साथ सीमाद्वार के पास रहता है। इंस्पेक्टर डालनवाला राजीव रौथाण ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़े- एमबीए की नौकरी छोड़ इस महिला ने खुद का व्यवसाय किया शुरू, बाकी महिलाओं को भी दे रही प्रशिक्षण

यह ख़बर भी पढ़े- उत्तराखंड में नशे के खिलाफ अभियानों के बाद भी नहीं थम रहा नशे का कारोबार

देहरादून/संध्या सेमवाल

29047

You may also like