युवाओं ने की अंतराष्ट्रीय सीमा में बहने वाली महाकाली नदी में जौलजिबी से झूलाघाट तक राफ्टिंग

February 28, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ में गर्मी की शुरुवात होते ही स्नो ट्राउट एडवेंचर टीम के बहुत ही होनहार और साहसिक क्षेत्र में उभरते हुए युवा सितारे एवं ट्रेनर विनोद धामी और मनोहर ऐरी द्वारा युवाओं को साहसिक खेलों की प्रति जागरू करने हेतु दो देशों की अंतराष्ट्रीय सीमा की नदी महाकाली में जौलजीबी से झूलाघाट तक राफ्टिंग करवाई गई। राफ्टर विनोद धामी और मनोहर ऐरी के निर्देशन में पिथौरागढ़ के युवाओं की टीम ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर की अगुवाई में प्रतिभाग किया । उन्होंने कहा की भाग दौड़ भरी जिंदगी में गर्मी की शुरूआत इससे अच्छी क्या हो सकती है जब राफ्टिंग के मजे के साथ साथ साहसिक पर्यटन का भी एडवरटाइजमेंट हो ।

नदी और वो भी महाकाली के तेज उफान के बीच एक छोटी सी बोट में ऊंची नीची लहरों से जूझने का मजा और रोमांच ही कुछ और होता है, जिन लोगो को राफ्टिंग पसंद है तो उनके लिए व्हाइट वाटर राफ्टिंग से बेहतर रोमांच क्या हो सकता है और वो भी पहाड़ का शुद्ध पानी जिसमे मतवाली चाल में पहाड़ों से उछल कूदती नदियों के तूफानी रूपी लहरों के बीच समय बिताने एवं बारीकियों को समझने का मौका मिले। राफ्टिंग कराने वाले विनोद धामी द्वारा बताया गया की उनकी युवा टीम द्वारा पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा और स्वरोजगार के रास्ते को खोलने के लिए राफ्टिंग की सुरूवात की गई है ,जिसमे अत्यधिक जानकर प्रशिक्षकों द्वारा राफ्टिंग कराई जाती है और उसकी बारीकियां भी समझाई जाती है।

 

72839

You may also like