थत्यूड़: थत्यूड़ बाजार में कोरोना के टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए 42 लोगों के सैंपल

August 17, 2020 | samvaad365

थत्यूड़: व्यापार मण्डल थत्यूड़ के द्वारा जिलाधिकारी टिहरी से थत्यूड़ बाजार में कोरोना टेस्ट सैंम्पलिगं की मांग की गई थी जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग थत्यूड़ की टीम ने बाजार में 42 लोगों का सैंम्पल लिया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक सजवाण ने बताया की जौनपुर क्षेत्र का प्रमुख बाजार थत्यूड़ है जहां पर लगभग सभी गांव में रहने वाले व बाहर से आने वाले लोग व्यापारियों के संम्पर्क मे आते है इसी को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी से रेण्डम टेस्ट करवाने का निवेदन किया था। जिसके बाद स्वास्थ विभाग थत्यूड़ की टीम ने सीएचसी थत्यूड़ के प्रभारी मोहन सिंह डोगरा के नेतृत्व में 42 लोगों के सैंपल लिए है जिन्हें लेब भेज दिया गया है। सैंपलिगं में व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्षक रामप्रकाश भट्ट, महामन्त्री सुनील भट्ट,उपाध्यक्ष राकेश सजवाण, जय प्रकाश नौटियाल ने भी अपनी कोरोना जांच करवायी। स्वास्थ विभाग से स्वाथ्य प्रवेक्षक फुल दास, अवदेश पंवार, मुकेश गुंसाई, पुनम, आरती व आनन्द रावत उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: बुज़ुर्ग का शव मिलने से सनसनी, दो दिन पुराना बताया जा रहा है शव

संवाद365/सुनील सजवाण

53232

You may also like