वो कांच वाला पुल याद है.. जिसमें चलने से लोग डरते थे.. अब उत्तराखंड में भी बनेगा

June 5, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: सोशल मीडिया पर कांच वाले पुल की कई वीडियो आपने देखी होंगी. वो पुल आपको याद ही होगा जिसपर चलने में लोग डरते थे.. जिससे नीचे देखने पर खाई नजर आती थी. वही पुल अब उत्तराखंड भी बनने जा रहा है. खबरें हैं कि उत्तराखंड में भी दो जगहों पर ये इंजीनियरिंग का ये नायाब नमूना यानी की कांच का पुल बनेगा. जानकारी ये है कि एक तो उत्तरकाशी में और दूसरा केदारनाथ का पड़ाव रहे रामबाड़ा में ये पुल बनाने की योजना चल रही है. कांच के पुल के साथ साथ 2013 की आपदा भी आपको याद ही होगी. और आपदा में रामबाड़ा पूरी तरह से तहस नहस हो गया था. उम्मीद है कि ये पुल बनने के बाद अब रामबाड़ा को भी पुर्नजन्म मिल पाएगा. और कांच का पुल इसको दुनिया में अलग पहचान भी दिलाएगा. खबरें ये हैं कि ये सब काम जिला प्रशासन की तैयारी पर हो रहा है और अगर ये होता है तो एक आदमी है जिसको इसका सबसे ज्यादा श्रेय जाना चाहिए. वो आदमी हैं मंगेश घिल्डियाल जी हां मंगेश घिल्डियाल रूद्रप्रयाग के डीएम हैं और कांच के पुल का खाका वही तैयार कर रहे हैं.

यह खबर भी पढ़ें: बड़ी खबरः सेना भर्ती से लौट रहे थे नौजवान, सड़क हादसे में एक की मौत..!

..तो जीवित होगा रामबाड़ा

बताया जा रहा है कि ये लगभग 100 मीटर का होगा और इसके फर्श पर रामबाड़ा की आपदा से पूर्व के रूप को दर्शाया जाएगा. पुल के दोनों तरफ पेंटिंग लगाई जाएंगी जो कि प्रकृति को आपके बीच में बनाए रखेंगी. अगर ये सब चीजें होती हैं तो 2013 की आपदा में इतिहास बन चुका रामबाड़ा एक फिर जीवित हो जाएगा और लोग जान सकेंगे कि रामबाड़ा कैसा दिखता था.

यह खबर भी पढ़ें:विश्व योग दिवस पर बाबा रामदेव बनाएंगे ये रिकॉर्ड

कैसे बनेगा पुल

खाका तो तैयार है अब सबसे बड़ी बात आती है कि पुल आखिर कैसे तैयार होगा. तो वो भी जान लीजिए करीब आठ करोड़ की लागत ये पुल तैयार किया जाएगा जिसके लिए धनराशि सीएसआर यानि की कंपनियों के सामाजिक दायित्व से जुटाई जाएंगी. यानी बात इसी कांच के पुल की तरफ साफ है अगर ऐसा सबकुछ होता है तो न सिर्फ रामबाड़ा जीवित हो पाएगा बल्कि देश विदेश के लोगों का रूख उत्तराखंड की तरफ और भी ज्यादा बढ़ सकेगा.

संवाद 365/ कुलदीप राणा

यह खबर भी पढ़ें:‘सरकारी भगवान’ ने ऑपरेशन के दौरान अंदर ही छोड़ दी पट्टी… जांच शुरू

38131

You may also like