उत्तराखंड के इस किसान ने किया ऐसा काम, जिससे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया उसका नाम

May 9, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के एक किसान ने लॉकडाउन के अंदर ऐसा बमिसाल काम किया है, जिसकी वजह से उन्होने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहाड़ के नाम रोशन किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रानीखेत के बल्खेड़ गांव के रहने वाले गोपाल उप्रेती की. जिन्होने जैविक तरीके से खेती करके छह फीट एक इंच लंबी धनिया उगायी है. उन्होंने धनिया का उत्पादन कर शानदार रिकॉर्ड बना दिया. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लम्बी धनिया उगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. पहाड़ के इस किसान के काम से पूरी दुनिया में पहाड़ की खेती औऱ किसानों को अलग पहचान मिली है. आपको बता दें गोपाल बागवानी से सालाना करोड़ों का कारोबार करते हैं. लेकिन ये सब इतना आसान नहीं था. दिल्ली में नौकरी छोड़कर उत्तराखंड के गोपाल उप्रेती रानीखेत में बल्खेड़ गांव लौट आए। जहां वह 2016 से वह जैविक खेती करते हैं.वह ऑर्गेनिक तरीके से सेब, एवोकैडो, आडू और खुमानी आदि की भी बागवानी कर रहे हैं.गोपाल उप्रेती का उदाहरण आज उन युवाओ के है जो पहाड़ की खेती नजरअंदाज़ करते हैं.लॉकडॉउएन में पहाड़ के कई युवा इन दिनों घर की तरफ लौट रहे हैं, उन्हे आज अपनी जड़ो और खेती किसानी से जुड़कर बंजर पड़े पहाड़ को फिर से आबाद करना चाहिए.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गोपाल को दी बधाई

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट के निराशा भरे माहौल में एक अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के रानीखेत निवासी गोपाल उप्रेती शहरों को छोड़कर पहाड़ लौटे और जैविक खेती को अपनाया है । गोपाल ने सेब के बाग लगाए, फल सब्जियों का उत्पादन शुरू किया। इसी कड़ी में जैविक धनिया का 7 फ़ीट ऊंचा पौधा उगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. गोपाल आसपास के युवाओं को भी बागवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड को गर्व है.

संवाद365\अमित गुसांई

 

49498

You may also like