पाक के कब्जे में है भारत का ये जांबाज पायलट, पर माथे पर नहीं कोई शिकन

February 27, 2019 | samvaad365

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। और इस बौखलाहट के चलते उसने एलओसी के अंदर आने की हिमाकत भी की है हालांकि भारतीय सेना ने पाक की इस  कोशिश को नाकाम कर दिया है। लेकिन इस संघर्ष के दौरान एक भारतीय पायलट पाकिस्तान के चंगुल में फंस गया है, जिसपर जुल्म की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

भारतीय वायुसेना के इस जाबाज पायलट का नाम अभिनंदन है। वह भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं। वो बुधवार को मिग 21 लेकर उड़े थे लेकिन पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स ने इनके विमान पर हमला कर विमान को ध्वस्त कर उसे नीचे गिरा दिया था और पायलट को अपने क़ब्ज़े में ले लिया। वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अभिनंदन उसके पास हैं और वो पूरी तरह से सलामत हैं। पाक सेना ने अभिनंदन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

 

जिसमें अभिनंदन चाय पी रहे हैं। उनसे कोई कुछ सवाल पूछ रहा है और वो जवाब दे रहे हैं। अभिनंदन इस वीडियो में कह रहे हैं कि उनके साथ बढ़िया व्यवहार किया जा रहा है और वो अगर भारत वापस आते हैं तब भी यही बात कहेंगे। वहीं बता दें कि अभिनंदन के जो शुरुआती वीडियो पाकिस्तान से आए हैं उनमें वो ज़ख़्मी दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर ख़ून फैला हुआ है। एक वीडियो में अभिनंदन को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी है और वो कह रहे हैं, ”मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है. मेरा सर्विस नंबर 27981 है। मैं एक फ्लाइंग पायलट हूं और मैं हिन्दू हूं।” वहीं भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में कहा है कि भारतीय पायलट पर एक आंच भी नहीं आनी चाहिए।

 

यह खबर भी पढ़ें-नेपाल में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, नेपाल के पर्यटन मंत्री समेत 6 लोगों की मौत

यह खबर भी पढ़ें-यूएस ओसामा को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो हम क्यों नहीं- अरुण जेटली

दिल्ली/काजल

32895

You may also like