निर्वाचन आयोग मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधा में किया गया ये नया बदलाव

February 6, 2019 | samvaad365

निर्वाचन आयोग की ओर से एक फरवरी से शुरू की गई डॉयल 1950 सेवा के जरिये मतदाता 12 घंटे जानकारी हासिल कर सकते हैं। पहले यह सुविधा सुबह 11 से शाम छह बजे तक थी। अब यह सुविधा सुबह नौ से रात नौ बजे तक मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही यह व्यवस्था 24 घंटे की जाएगी।

बता दें, निर्वाचन आयोग के वोटर वेरीफिकेशन एंड इन्फॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के पास केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र के डॉयल 1950 नंबर पर रोजाना सैकड़ों फोन आते हैं।

इसके जरिये फोन लाइन लगातार व्यस्त रहती है। इसे देखते हुए मौजूदा ऑपरेटरों की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी गई है। जो दो शिफ्टों पर अपनी सेवाएं देंगे। अधिकारियों के मुताबिक डॉयल 1950 को 24 घंटे चालू रखने की योजना है। जिससे मतदाता कभी भी जानकारी हासिल कर सकें।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत के मुताबिक डॉयल 1950 में सबसे अधिक फोन मतदाता सूची में नाम की जानकारी के लिए आते हैं। इसके अलावा जिले के मतदाता अपने मतदाता पहचानपत्र संबंधी अन्य जानकारियां भी पूछ रहे हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत के अनुसार अभी केवल एक ही लाइन है। इसके चलते हर व्यक्ति को जानकारी देने में समय लग रहा है। एक-दो दिन में कई और फोन लग जाने से मतदाताओं को सहूलियत मिल जाएगी। आयोग के निर्देश के बाद 12 घंटे की सुविधा शुरू कर दी गई है।

देहरादून/संध्या सेमवाल 
31931

You may also like