टनकपुर में दिखा टाइगर, लोगों में दहशत का माहौल

February 3, 2019 | samvaad365

नंधौर अभ्यारण से लगी बस्तियों में टाइगर दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में। वन विभाग ने ग्रामीणों को लकड़ी लेने अकेले जंगल नही जाने की एडवाइजरी की जारी। पिछले दो साल में चार ग्रामीणों टाइगर का बन चुके है निवाला।

चम्पावत जिले के टनकपुर नंधौर अभ्यारण से लगे शारदा वन रेंज में  दो साल में टाइगर के हमले में चार ग्रामीणों की हुई मौतो व पुनः टाइगर की वनो से लगी बस्तियों में धमक के चलते वन महकमा अलर्ट हो गया है। टनकपुर क्षेत्र में ककराली गेट, छीनीगौठ, आमबाग, गैंडाखाली व उचौली गौठ से लगे वन क्षेत्रों में टाइगर की उपस्थिति से जंहा ग्रामीण दहशत में है। वही विगत दो सालों में टाइगर द्वारा चार स्थानीय लोगो पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा जा चुका है।

जिसको देखते हुए एक बार फिर से टाइगर के नंधौर अभ्यारण के जंगलो से लगे ग्रामीण क्षेत्रो के आसपास टाइगर को देखते हुए वन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। वन विभाग के एसडीओ राजेश श्रीवास्तव के अनुसार टाइगर द्वारा पूर्व में किये गये जानलेवा हमलो की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों को जंगल जाने से मना किया जा रहा है। ताकि टाइगर- मानव संघर्ष की स्थिति में कोई जन हानि ना हो। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में वन कर्मियों द्वारा जागरूकता ,होडिंग्स व अन्य माध्यमो से जंगल क्षेत्र में ना जाने की अपील की जा रही है। ताकि टाइगर की उपस्थिति से ग्रामीणों को सजग किया जा सके। वही कैमरा टेपिंग में भी इस क्षेत्र ने कम से कम चार टाइगर की उपस्थिति दर्ज हुई है। जिससे टनकपुर की शारदा वन रेंज के द्वारा टाइगर को लेकर वन कर्मियों को अलर्ट पर रख वन क्षेत्र के आसपास जंगल ना जाने की जागरूकता फैलाई जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-नेपाल ने भारत को इस मामले में छोड़ा पीछे, भारत को लेना चाहिए सबक

यह खबर भी पढ़ें-बोन मेरो से पीड़ित आदित्य नेगी को समाजसेवी माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने दिया नया जीवन

टनकपुर(चम्पावत)/दीपक चंद्रा

31642

You may also like