वरिष्ठ फोटोग्राफर भूमेश भारती की फोटोग्राफी का आज हर कोई प्रशंसक, सीएम सहित कई बड़ी हस्तियों का कर चुके हैं फोटोशूट

November 16, 2021 | samvaad365

फोटो खींचना या खींचवाना आजकल आम बात है हर कोई तस्वीरों को कैद करना पंसद करता है लेकिन जिस व्यकित्तव से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं उन्होनें न केवल तस्वीरें खींचने को अपना पेशा बनाया बल्कि आज वे अपनी फोटोग्राफी के जरिए बड़ा मुकाम भी हासिल कर चुके हैं । ये हैं वरिष्ठ फोटोग्राफर भूमेश भारती जिनकी फोटोग्राफी का आज हर कोई प्रशंसक है ।

 

अपने कैमरे से इन्होनें दुनिया की कई खूबसूरत तस्वीरों को कैद किया है । इसके अलावा भूमेश भारती उत्तराखंड के सीएम, राज्यपाल सहित कई बड़ी हस्तियों का भी फोटोशूट कर चुके हैं ।

वे अपने कैमरे से खींची गई तस्वीरों की जानकारी लोगों को देने के लिए समय समय पर प्रदर्शनी भी लगाते हैं । एक ऐसी ही उत्तराखंड जनजाती महोत्सव के फोटो प्रदर्शनी में संवाद 365 के साथ खास बातचीत की तो उन्होनें बताया कि उन्हें तस्वीरें खींचने से बेहद लगाव है उनका मानना है कि कई बार लोगों ने पहाड़ देखें होते हैं कई तरह की जनजाति के बारे में सुना होता है लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि असल में वो दिखती कैसी है जिसके लिए वे इन तस्वीरों के माध्यम से लोगो को जानकारी देते हैं ।

वरिष्ठ फोटोग्राफर भूमेश भारती की फोटो गैलेरी में आपको उत्तराखंड की खूबसूरती के कई रंग देखने को मिलेंगे जिनमें दारमा वैली, विभिन्न जनजाती की पैशाक , जौनसारी संस्कृति, हिमालय पर्वत , पहाड़ में पाए जाने वाले विशेष प्रकार के घर, ऋषिकेश के अलावा उत्तराखंड की तमाम तरह की फोटोज देखने को मिलेंगी । जिन्हें वे संग्रहित कर लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराते हैं ।

संवाद 365, रेनू उप्रेती 

69081

You may also like