आज है मजदूर दिवस ,पर इस कोरोना काल ने छीनी कई लोगों की मजदूरी

May 1, 2021 | samvaad365

एक मई का दिन दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। आज मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम करने का दिन है। ये दिन मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है। इस दिन दुनिया के कई देशों में छुट्टी होती है। इस मौके पर मजदूर संगठनों से जुड़े लोग रैली व सभाओं का आयोजन करते हैं और अपने अधिकारों के लिए आवाज भी बुलंद करते हैं हालांकि कोरोना के चलते इस बार इस तरह के आयोजन नहीं हैं, वहीं कई मजदूरों की मजदूरी इस कोरोना काल ने छीन ली है । मजदूर से लेकर अफ्सर सभी इस कोरोना काल की जिंदगी में बेबस हैं । और कैसे खुद को सुरक्षित किया जाए इस पर नजरें इनायत कर रहें  हैं ।

संवाद 365 ,डेस्क

यह भी पढ़े –हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुंभ का हुआ समापन

61062

You may also like