मकर सक्रांति का महापर्व आज, कोरोना महामारी के सामने आस्था पड़ी भारी, मनाही के बावजूद गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु

January 14, 2022 | samvaad365

आज मकर सक्रांति का महापर्व है । इस मौके पर जहा पहले धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु हर की पौड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया करते थे मगर इस बार बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया था जिसके तहत विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी को आज पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए सील किया गया है। फोन पर अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध करते हुए सील किया गया है इसी  के साथ ही बॉर्डर इत्यादि पर सगन चेकिंग अभियान चलाकर हरिद्वार आने वाले यात्रियों को जो कि मकर संक्रांति के स्नान पर विशेष हरिद्वार आना चाह रहे थे उनसे आग्रह कर कर उन्हें वापस लौटाया जा रहा है।

संवाद365,डेस्क

लेकिन मकर सक्रांति पर रोक के बावजूद श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़ा । आज मकर संक्रांति का स्नान है इसको लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं हालांकि प्रशासन द्वारा सभी बॉर्डर पर श्रद्धालुओं को वापस भेजने के लिए पूरे प्रयास किए गए थे लेकिन फिर भी प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और हर की पौड़ी के अलावा अन्य घाटों पर गंगा में स्नान करते हुए नजर आए । जबकि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं पुलिस प्रशासन इसको लेकर श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वह गंगा स्नान के लिए हरिद्वार ना आए लेकिन आस्था के आगे वैश्विक महामारी कोरोना को लोग कुछ नहीं मानते ।

संवाद365,डेस्क

71429

You may also like