कल 4 दिसंबर का जान लें रूट प्लान, कई जगह मिलेगा जाम तो कई जगह रहेगी वाहनों के आवाजाही पर रोक

December 3, 2021 | samvaad365

कल पीएम मोदी देहरादून आ रहे हैं जिसके चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है । जिसके तहत आपको बता दे की परेड ग्राउंड के चारों ओर कनक चौक, लैंसडौन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा पूरी तरह जीरो जोन रहेगा। यहां हर तरह के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी । वहीं पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है ताकि लोगों को कोई परेशान न हो। प्लान के तहत सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा। इन्हें आराघर/बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर/तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा। ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से आने वाले वाहन घंटाघर/दिलाराम चौक की ओर भेजे जाएंगे। ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्रधारा चौक तक आ सकेंगे। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से निकालते हुए बन्नू स्कूल ग्राउंड/गुरुनानक इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा। रुड़की एवं सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जाएगा। यह सभी बसें हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जाएंगी।सांसद/मंत्री/विधायक/वीआईपी के वाहनों की एंट्री सर्वे चौक से होगी एवं पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी।

विक्रमों के रूट की व्यवस्था भी जान लें

रायपुर रूट के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिए जाएंगे। धर्मपुर रूट के विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे। 05/08 नंबर रूट के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिए जाएंगे। इसी तरह 01 नंबर रूट (राजपुर रोड) के सभी विक्रम बहल चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे। रविवार को प्रतियोगी परीक्षाएं भी होनी हैं, इसलिए प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वह परीक्षा शुरू होने के करीब दो घंटे पहले घर से निकलें ताकि समय रहते परीक्षा केंद्र तक पहुंचा जा सके।

संवाद365,डेस्क

 

69740

You may also like