टनकपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई यातायात जागरूकता रैली

February 10, 2019 | samvaad365

चंपावत जिले के टनकपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के मकसद से  डबल हेलमेट पहने बाइक रैली निकाली। टनकपुर कोतवाली गेट से शुरू बाइक रैली को हरी झडी दिखाकर नगर के अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।

रैली का कोतवाली गेट से मुख्य बाजार, पीलीभीत चुंगी , ज्ञान खेड़ा , ककरालीगेट होते कोतवाली परिसर पर समापन हुआ। रैली में पुलिस कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान टनकपुर पुलिस ने आमजन को यातायात के नियमो की जंहा जानकारी दी। वही सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कर युवाओं को बाइक चलाते समय डबल हेलमेट अनिवार्य रूप से पहन दुर्घनाओं से बचने के लिए जागरूक किया। वही इस दौरान पूरे जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाए गए।

यह खबर भी पढ़ें-मोहन काला हुए कांग्रेस में शामिल, बदल सकती है राज्य की सत्ता

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में बस स्टेशन पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालको को किया जागरुक

टनकपुर(चम्पावत)/दीपक चंद्रा

32194

You may also like