परिवहन विभाग की ओर से देहरादून के स्कूल बसों के ड्राइवरों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। यातायात ट्रेनिंग, परिवहन विभाग की ओर से स्कूल बसों के ड्राइवरों को और भी ज्यादा तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग झाझरा स्थित आरटीडीआर में कराई जा रही है। इसी को लेकर आरटीओ सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की इस ट्रेनिंग के अंतर्गत जो भी ड्राइवर स्कूलों से संबंधित वाहन चलाते हैं।
उनको ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है और विशेष रूप से आपातकाल जैसी स्थिति में किस तरह से चीजों को संभालना है जिस से की किसी भी बच्चे को कोई की हानि ना पहुंचे इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत यह ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी क्रम में अब तक करीब 200 से 250 लोगों को ट्रेन किया जा चुका है।