पिथौरागढ़ में बस स्टेशन पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालको को किया जागरुक

February 9, 2019 | samvaad365

सड़क में वाहन चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाए। नये एम वी एक्ट में किस प्रकार के नये संसोधन हुये है।  इन्हीं जानकारियों को लेकर पिथौरागढ़ के बस स्टेशन पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालकों को जागरुक किया।

पिथौरागढ़ के सहायक सभागीय अधिकारी नवीन सिंह का कहना है कि जिले मे 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वाहनों को लेकर नये नियमों की जानकारी वाहन चालकों की दी जा रही है।  और आज वाहन चालकों  के लिए जिलाचिकित्सालय में फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया गया हैं और नेत्र डॉ का कहना हैं कि 35 साल से ऊपर के वाहन चालकों पर नजदीक का चश्मा लगने की ज्यादा संभावना आ रही हैं वहीं सहायक सभागीय अधिकारी नवीन सिंह का कहना हैं कि पिथौरागढ़ में वो पिछले तीन सालों से चालकों के लिए फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता हैं

जिससे की सड़क पर चलते समय सभी लोग अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये लोगों के जीवन के साथ ही अपने जीवन को भी बचाऐगे। और सड़क सुरक्षा को अपनाऐगे।

यह खबर भी पढ़ें-राज्य के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपद चमोली के जनपदीय आठवें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

पिथौरागढ़/मनोज चंद

32182

You may also like