सबसे बड़े आतंकी हमले में उत्तराखंड के भी 2 लाल शहीद

February 15, 2019 | samvaad365

गुरुवार को एक बार फिर देश धक से रह गया। देश में रहने वाला हर शख्स अपने जवानों की शहादत के गम में डूब गयाल है। जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में एक बार फिर आतंकवादियों ने खून का गंदा खेल खेला। दरअसल गुरुवार शाम जब जम्मू कश्मीर हाईवे अवंतीपोरा से सीआरपीएफ के 2500 जवानों का काफिला गुजर रहा था तभी वहां घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने अचानक बटालियन पर हमला कर दिया। जिसके बाद घाटी के दक्षिणी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया।

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। हमले में अबतक 38 जवान शहीद हो चुके हैं वहीं कई जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में उत्तराखंड के भी दो जवान शहीद हो गए हैं। जिनमें से एक जवान उत्तरकाशी का था तो दूसरा जवान उधमसिंह नगर का था। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ बनकोट गांव के जांबाज जवान मोहनलाल रतूड़ी शहीद हो गए, तो वहीं उधमसिंह नगर के खटीमा के विरेंद्र सिंह भी शहीद हो गए।

खटीमा के वीरेंद्र सिंह 2 दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे। वीरेंद्र सिंह के बहनोई रामकिशन का कहना है कि वह 20 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। शहीद वीरेंद्र सिंह के घर पर उनकी पत्नी रेणु, बड़ी बेटी राही( 5 साल) तथा ढाई साल का बेटा रेहान है। घटना की सूचना के बाद से ही उत्तराखंड समेत खटीमा भी शोक में डूबा हुआ है। उत्तरकाशी के शहीद मोहनलाल की पत्नी सरिता देवी सहित बच्चे और परिवार देहरादून में रहते हैं। वह 110 बटालियन मे तैनात थे। सूत्रों के अनुसार शहीद जवान मोहन लाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बनकोट में लाया जा सकता है उत्तरकाशी में आज नागरिक संगठनों ने शहीदों की शहादत पर कैंडल मार्च का आयोजन रखा है।

बताते चलें कि जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने 300 किलो विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ के काफिले पर टक्कर मार दी थी। जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। जवानों पर हुए इस हमले को जम्मू-कश्मीर में हुआ 30 सालों में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। बहरहाल इस हमले से उत्तराखंड समेत पूरा देश सकते में है हर तरफ शोक का माहौल है।

यह खबर भी पढ़ें-उरी के बाद सेना पर सबसे बड़ा आतंकी हमला 13 जवान शहीद

यह खबर भी पढ़ें- पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस का वार, मोदी वापस जाओं के लगाए नारे

देहरादून/काजल

32471

You may also like