बागेश्वर में तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

January 17, 2019 | samvaad365

बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। कोतवाली पुलिस और एसओजी के संयुक्त अभियान में बिलौना गांव के लक्ष्मी नारायण गोस्वामी और भागीरथी के पुष्कर सिंह पांडा को दो गुलदार की खाल के साथ आरे बाईपास के पास गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई खालों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये की बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों पर वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 और 429 आईपीसी के तहत मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज  दिया गया है।

कोतवाली बागेश्वर एस0ओ0जी0 बागेश्वर के सयुक्त अभियान में नीलेश्वर आरए रोड के पास  02 अभियुक्त, 01- लक्ष्मी नारायण गोस्वामी  निवासी ग्राम तल्ला बिलोना बागेश्वर 02-पुष्कर सिंह पांडा पांडा निवासी भागीरथी मंडलसेरा बागेश्वर, दोनो के कब्जे से 01-01 गुलदार की खाल बरामद कर कोतवाली बागेश्वर में धारा 9/39/44/48A/49B/51 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 व 429 IPC पंजीकृत कराया गया ,अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है । उक्त खाल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रूपये आकी गयी है उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा SOG टीम को सम्मानित कर  उक्त कार्य की सराहना की गई।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में चल रहे रुद्रनाथ महोत्सव का मनमोहक समापन

यह खबर भी पढ़ें-केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अब जुड़ेगा नैनीसैनी हवाई अड्डा

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया  

30226

You may also like