तीन तलाक कानून के 2 साल हुए पूरे, इस मौके पर पूरे देश में मनाया जा रहा ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’

August 1, 2021 | samvaad365

तीन तलाक के खिलाफ कानून के लागू होने के आज दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश में ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ मनाया जा रहा है । देश भर के विभिन्न संगठन आज का दिन ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ के रूप में मनाएंगे। वहीं नई दिल्ली में आयोजित “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री उपस्थित रहें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं के साथ संवाद भी किया।

1 अगस्त 2019 को तीन तलाक को किया गया था कानूनी अपराध घोषित

बता दे आपको, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1 अगस्त 2019 के दिन ‘तीन तलाक या तलाके बिद्दत’’ को कानूनी अपराध घोषित किया था।जिसके बाद उन्होंने कहा कि “तीन तलाक” के कानूनी अपराध बनाये जाने के बाद बड़े पैमाने पर तीन तलाक की घटनाओं में कमीं आई है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या : सरयू नदी में स्नान करने आए तीन युवक डूब गए 2 सुरक्षित एक की तलाश जारी

वहीं मुख्तार केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अब्बास नकवी ने कहा कि ‘तीन तलाक’ (तलाक-ए-बिद्दत) विरोधी कानून बनने के बाद तीन तलाक के मामलों में कमी आई और मुस्लिम महिलाओं का संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकार सुनिश्चित हुआ है। नकवी ने कहा कि “तीन तलाक” को कानूनन अपराध बना कर मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के “आत्म निर्भरता, आत्म सम्मान, आत्म विश्वास” को पुख्ता कर उनके संवैधानिक-मौलिक-लोकतांत्रिक एवं समानता के अधिकारों को सुनिश्चित किया है।

संवाद365,डेस्क

 

64419

You may also like