UKSSSC : फारेस्ट गार्ड भर्ती 2020 में शामिल युवाओं के दस्तावेज सत्यापन पर आयोग ने लगाई रोक

November 15, 2022 | samvaad365

नकल प्रभावित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 की मैरिट में शामिल अंतिम नौ युवाओं के दस्तावेज सत्यापन पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रोक लगा दी है। आयोग ने मंगलवार 15 नवंबर को इन युवाओं को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था, लेकिन बेरोजगारों की आपत्ति के बाद आयोग ने काउंसलिंग पर रोक लगा दी।

चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया की आयोग इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु पेटिशन दाखिल करने जा रहा है , तब तक दस्तावेज सत्यापन पर रोक लगाई गयी है। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपकर दस्तावेज पर रोक लगाने की मांग की और ज्ञापन के साथ एसआईटी रिपोर्ट भी सौंपी है। पंवार ने कहा की जांच रिपोर्ट में ब्ल्यू टूथ से नक़ल करने का स्पष्ट उल्लेख है। कोर्ट में उक्त केस इसलिए खारिज हुआ क्यूंकि इनमे सरकार और आयोग पार्टी ही नहीं बने।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : बाल दिवस पर आयोजित चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड कार्यक्रम में पहुँचे सीएम धामी

83144

You may also like