पूर्वी दिल्ली में किया गया उत्तराखंड महाकुंभ का भव्य आयोजन

January 28, 2019 | samvaad365

उत्तराखण्डी महाकुंभ का पूर्वी दिल्ली में विशाल मंचन किया गया। पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर डीडीए मैदान में उत्तराखण्ड समाज द्वारा महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और उनकी टीम द्वारा पहाड़ो की संस्कृति को दर्शाया गया।

वहीं हजारो की संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम में उत्तराखण्डी संस्कृति, साहित्य और समाज की एकता का संगम देख मंत्रमुग्ध रह गए। वहीं कुमाउनी लोक गीतों के प्रोद्धा हीरा सिंह राणा ने भी अपने लोक गीतों से इस सांस्कृतिक महाकुंभ चार चांद लगा दिए।

सांस्कृतिक महाकुंभ कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंच संचालक, प्रत्रकार एवं लोककवि गणेश खुगशाल (गणी भाई) द्वारा किया गया। इस दौरान गणेश खुगशाल (गणी) को महाकवि कन्हैयालाल डंडरियाल लोकभाषा पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया इसके अलावा उत्तराखंड की कवयित्री श्रीमती बीना बेंजवाल को महाकवि कन्हैयालाल डंडरियाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-दक्षिण भारत में पहली बार लगी उत्तराखंडी फिल्म, रचा इतिहास

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के इस आदर्श विद्यालय में नहीं है शिक्षक, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली/दीप सिलोड़ी

31063

You may also like