Uttarakhand : नदियों में मशीनों से खनन पर लगी रोक, नैनीताल हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

December 19, 2022 | samvaad365

नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की नदियों में मशीनों से खनन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, कोर्ट ने सचिव खनन से पूछा है कि वन विकास निगम की वेबसाइट पर प्रति कुंतल रॉयल्टी 31 रुपये और प्राइवेट खनन वालों की वेबसाइट पर 12 रुपये प्रति कुंतल कैसे है?

कोर्ट ने वन विकास निगम को 12 जनवरी तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों के डीएम को नदी तल पर खनन के लिए लगी मशीनों को सीज करने के भी आदेश दिए। मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा मुख्यालय में दिया धरना, जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

 

84146

You may also like