आ गया उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट… यहां देखिए

May 30, 2019 | samvaad365

 

इंतजार खत्म हुआ … हाईस्कूल और इंटर के छात्रों की जीतोड़ मेहनत का नतीजा अब आ चुका है. उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे अब आ चुके हैं. रामनगर से उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित किया जा चुका है. इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है. दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने बाजी मारी है. अनंता ने 10वीं में टॉप किया है. साथ ही दूसरे नंबर पर ऋषिकेश के अर्पित रहे हैं. 10वीं में करीब 82.47 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं.

आप भी अगर अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं तो यहां जानिए.

http://uaresults.nic.in/

http://www.ubse.uk.gov.in/

इस बार की बोर्ड परीक्षा में कुल 274817 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें हाईस्कूल के 149950 और इंटर के 124867 परीक्षार्थी थे. 1317 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. एक मार्च से शुरू हुई परीक्षा 27 मार्च तक चली थी. जबकि परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 20 अप्रैल से चार मई तक चला था.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें- शपथ से पहले बापू, अटल और शहीद सैनिकों को मोदी का नमन

37946

You may also like