बहरीन में मनाया गया उत्तराखंड स्थापना दिवस, रामी ग्रांड होटल सीफ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

November 16, 2022 | samvaad365

विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासियों द्वारा देवभूमि के पारंपरिक लोक पर्वों की मनाने की शानदार परंपरा जारी है. उत्तराखंड सोसायटी ऑफ बहरीन ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर बहरीन के रामी ग्रांड होटल सीफ में कार्यक्रम का आयोजन किया. उत्तराखंड सोसायटी ऑफ बहरीन हर साल उत्तराखंड स्थापना दिवस और तीज त्योहार इसी प्रकार मनाता आ रहा है. इस साल स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बिशेष कर बच्चो ओर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सास्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं.

सोसाइटी का कहना है की अपनी लोक संस्कृति को बचाने के लिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम एक मील का पत्थर सावित होंगे। उत्तराखंड सोसायटी ऑफ बहरीन ने COVID के समय भी अपने कई प्रवासी भाइयो की मदद की । इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक चारुलता जोशी, हरीश ध्यानी, गोपाल मेहरा, भाष्कर पंत और नागेंद्र रावत रहे. उन्होंने बताया की अपने पौराणिक लोक पर्वों को बहरीन जैसे देश में मानाने का मकसद अपने आने वाली पीड़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ना व बोली भाषा, रीति रिवाज तथा पहाड़ी खान पान को विश्व भर में ले जाना है।उन्होंने बताया यह भी बताया की बहरीन मैं करीब 300 पहाड़ी लोग रहते है और सभी के दिलों में आज भी अपने उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति जिन्दा है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मैं भारतीय दूतावास के 2nd sacerty रवि शुक्ला, कांसुलर अटैची प्रियंका, बहरीन सिनेको से जगत रावत , मिडिल ईस्ट हॉस्पिटल्स की ऑपरेशन मैनेजर परिधि रावत, इंडियन रिलीफ फण्ड के चेयरमैन डॉक्टर बाबू रामचंद्रन , पकंज , फकरो बीमा कंपनी के जनरल मैनेजर मनोज बिष्ठ और सोसायटी के मार्ग दर्शक मनोज बडोनी मौजूद रहे.

अपनी संस्कृति को सात समंदर पार भी जिंदा रखने वाले प्रवासी आज भी अपनी मिट्टी से प्यार की मिसाल पेश कर रहे हैं. इन तरह के कार्यक्रमों से उत्तराखंडी संस्कृति का सिर्फ विदेशों प्रचार प्रसार ही नहीं हो रहा है बल्की प्रदेश से बाहर रहने वाले तमाम लोगों को प्रेरणा भी मिलती है. जिससे लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं.

(संवाद 365, दिविज बहुगुणा)

यह भी पढ़ें :  सीएम धामी ने डिवाइन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के प्रथम चरण का किया उद्घाटन

83182

You may also like