Uttarakhand : प्रदेश में निवेश को लेकर सरकार बनाने जा रही लैंड बैंक, रोजगार के लिए सरकार की ये योजनाएं होंगी लाभकारी

November 25, 2022 | samvaad365

राजस्व और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार का पर्यटन, सेवा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर जोर है। प्रदेश में निवेशकों को आसानी से जमीन उपलब्ध हो। इसके लिए सरकार की ओर से लैंड बैंक बनाया जा रहा है। चिंतन शिविर में सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने औद्योगिक निवेश का प्रस्तुतिकरण दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और नैनो योजना शुरू की गई है। इस योजना से लोग स्वरोजगार के लिए अपनाने के लोग आगे आ रहे हैं। प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए जीआई टैंगिंग (जियोग्राफिकल इंडिकेटर) की जा रही है। इससे उत्पादों को कानूनी तौर पर संरक्षण और मार्केटिंग को बढ़ावा मिलेगा।

एक जिला दो उत्पाद योजना के तहत प्रत्येक जिला स्तर पर दो उत्पादों का चयन किया गया। इन उत्पादों का निर्यात को बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है। सरकार की ओर से बड़े उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए नीतियों में संशोधन और सल किया जा रहा है। सिडकुल के माध्यम से निवेश के लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। जिससे निवेशकों को आसानी से उद्योग लगाने के लिए जमीन मिल सके।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Dehradun : चार माह से लापता बेटे के लिए धरने पर बैठे माँ-बाप, पुलिस ने जबरन उठाया

83485

You may also like