उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की हुई मौत

April 12, 2019 | samvaad365

लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा होते ही चप्पे-चप्पे पर इस त्योहार को सफल बनाए जाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जाने लगे। निर्वाचन आयोग से लेकर पुलिस प्रशासन ने इस पर्व को सफल बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से अपना योगदान दिया। इन सबके बीच चुनाव ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की जान चली गई। जिसके बाद हर तरफ सनसनी फैल गई। दरअसल, हरिद्वार लोकसभा सीट रुड़की के माधोपुर गांव में यूपी के इटावा जिले से होमगार्ड की एक बटालियन मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी में आई थी। इन्हीं होमगार्ड्स में धर्मपाल नाम का भी एक होमगार्ड शामिल था, जो कि लखीमपुर खीरी जिले के मन्ना गांव का रहने वाला था। सुबह 8 बजे चुनाव ड्यूटी के दौरान धर्मपाल की अचानक तबियत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और धर्मपाल को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होमगार्ड की मौत का कारण हार्ट अटैक है। वहीं होमगार्ड की मौत की खबर मिलते ही डीएम दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी और एसपी क्राइम मंजूनाथ टी सिविल अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से जानकारी ली। डॉक्टर्स ने होमगार्ड की मौत की वजह हॉर्ट अटैक होना बताई है। वहीं जब होमगार्ड की मौत की जानकारी उसके परिजनो को दी गई तब से उनके घर का माहौल मातम में बदल गया है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: 100 की उम्र पार कर चुकी 7 महिला मतदाता भी करेंगी वोट

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल: संदिग्ध हालत में मृत मिला टीचर, किराए के कमरे में रहता था टीचर

देहरादून/काजल

36740

You may also like