देहरादून – केदारनाथ धाम में यात्रा पर आयी एक छोटी बच्ची जो कि अपने माता पिता से बिछड़ गयी थी। इस बच्ची पर केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त पी0आर0डी0 जवान नरेन्द्र राज की नजर पड़ी, जिनके द्वारा बच्ची से बात की जो कि रुआंसी हालत में थी और अपने माता पिता को ढूंढने का प्रयास कर रही थी। इनके द्वारा बालिका को अपने साथ खोया पाया केन्द्र पर लाया गया व बच्ची के हुलिये व नाम का अनाउंसमेंट करवाकर बच्ची के माता पिता को ढूंढ निकाला। अपनी बेटी को पाकर मां भावुक हो गयी थी, बच्ची भी अपनी मां पर लिपट गयी। दम्पत्ति ने पी0आर0डी0 जवान का आभार प्रकट किया गया। जनपद पुलिस के साथ सहायक बल होमगार्ड व पी0आर0डी0 जवान कंधे से कंधा मिलाकर कर्तव्य निर्वहन के साथ ही मानवीय कार्य कर रहे हैं।
अपने कर्तव्य के साथ-साथ मानवीय कार्य कर रहे पी0आर0डी0 जवान
