जबरन धर्मांतरण को लेकर एक्शन में आई उत्तराखंड पुलिस, डीजीपी अशोक कुमार ने सख्ती बरतने के दिए निर्देश

November 21, 2022 | samvaad365

हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस द्वारा क्राइम कंट्रोल करने के लिए उनके संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। डीजीपी ने खुद माना कि प्रदेश में पुलिस की भारी कमी है लिहाजा 2023 में फिर से सिपाहियों की भर्ती की जाएगी जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।

इसके अलावा अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। धर्मांतरण को लेकर उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून सरकार लेकर आ रही है लेकिन इससे पूर्व अब तक धर्मांतरण को लेकर जितने भी मामले पुलिस के संज्ञान में आए हैं उनमें सख्त कार्रवाई की जा रही है . धर्मांतरण को लेकर एलआईयू और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है जहां भी धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

संवाद 365, जफर अंसारी

यह भी पढ़ें : बार कॉउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने सीएम धामी से की मुलाकात, वेलफेयर स्कीम के लिए सौंपा मांग पत्र

83361

You may also like