कोरोना संकट में उत्तराखंड पुलिस की कांस्टेबल सोनिया जोशी की कविता हुई वायरल, लोगों को बताया खाकी की अहमियत

May 4, 2020 | samvaad365

कोरोना महामारी के चलते आज पूरी दुनिया घरों में कैद है….संकट के इस दौर में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं….कोरोना वारिर्यस को आज देश ही नहीं दुनिया भी सलाम कर रही है…..कोरोना संकट में पुलिसकर्मी लोगों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं…..पुलिस के जज्बे को आज पूरा उत्तराखंड और देश सलाम कर रहा है…..इसके साथ उत्तराखण्ड पुलिस की महिला सिपाही की कविता मुझे परवाह नहीं है, इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है……जिसे लोग भी काफी पंसद कर रहे हैं….इस कविता को लिखा है चमोली जिले के कर्णप्रयाग थानें में तैनात सिपाही सोनिया जोशी ने…..सोनिका एक महिला सिपाही होने के साथ साथ एक अच्छी गायिका भी हैं…..सोनिया कई गाने भी गा चुकी हैं…..जिसके लिए सोनिया को कईबार सम्मानित भी किया जा चुका है….सोनिया जोशी ड्यूटी करने के बाद बचे हुए समय में कविता लिखा करती हैं…..उनकी लिखी गई कवितायें और गाने सोशल मीडिया में बहुत पंसद किए जा रहे हैं….संवाद 365 से बातचीत में उन्होने बताया कि उनकी इस कविता का मकसद आज के दौर में लोगों को खाकी की अहमियत समझाने का है…..

कोरोना के संकट में आज जहां लोग घरों में कैद है वहीं पुलिस कर्मचारी जरूरतमंदो की मददगार बन रही है….सोनिया को बचपन से गाने और देश सेवा का शौक था…..देश सेवा करने के लिए उन्होने पुलिस फोर्स ज्वाइन की….इसके साथ ही उन्होने बताया कि गानों की प्ररेणा उन्हे लोकगायक अरविंद भरद्वाज से मिली….इसके साथ युवा गायक रूहान भरद्वाज के बैनर तले उनका गाना ‘पुकारा’ भी आया है….जिसमें वो भूण हत्या और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए नजर आ रही हैं…..सोनिया के पिता आईटीबीपी और माता गृहणी हैं…..उन्होने बताया कि उन्हे देश भक्ति की प्रेरणा अपने पिता से मिली है….तलवाड़ी में बीएससी करने के बाद सोनिया ने बीएड किया…. इसके बाद 2016 में सोनिया पुलिस में भर्ती हो गई….सोनिया को गाने के साथ एंकरिंग का शौक स्कूल से ही रहा… आज भी वह पुलिस के कार्यक्रमों में एंकरिंग करती हैं….सोनिका को ट्रेनिंग के दौरान गायन के प्रति देहरादून आईजी अशोक कुमार का सहयोग मिला….जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखार सकी….इसके साथ ही सोनिया को चमोली जिले के एसपी यसवंत सिंह चौहान और कर्णप्रयाग थाना प्रभारी एसएचओ गिरीश चंद्र शर्मा का सहयोग मिलता रहता है…..अपनी कविता मुझे परवाह नहीं है पर सोनिया का कहती है लोगों से यही उम्मीद रखते हैं कि वो बस खाकी सम्मान करें….. इससे ज्यादा वो कुछ नहीं चाहती हैं……साथ ही सोनिया का नया गाना अब खुद तो खुद ही बचा बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसमें वो महिला उत्पीड़न और महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने का संदेश देती नजर आने वाली है…कविता और लेखन पर सोनिया का मानना है कि इंसान भावानाओ का पुतला होता है और भावनाओ से बंधा होता है… कईबार तो अल्फाज बोलने या समझाने से कम पड़ जाते हैं तो हम कविता और गीतो के माध्यम से अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाता हैं……सोनिया की कविता हमें कोरोना के इस संकट में खाकी के प्रति सम्मान को और भी बढ़ा देती है…..कोरोना संकट में पुलिसकर्मी आज अपना जीवन दांव लगाकर लोगों की मदद कर रही है……संवाद 365 की तरफ उत्तराखंड पुलिस को सलाम ..

संवाद365/अमित गुसांई

49298

You may also like