‘उत्तराखंड टूरिज्म’ एप से अब घर बैठे ही कर सकेंगे चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण

May 6, 2019 | samvaad365

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री अब घर बैठे ही यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने एक एप की शुरुआत की है। उत्तराखंड टूरिज्म नाम से शुरु किए इस मोबाइल एप से यात्री पंजीकरण कर सकेंगे। इसके साथ ही यात्रियों को एसएमएस के जरिये मौसम, पैदल मार्गों पर भूस्खलन, वनाग्नि जैसी घटनाओं की पूर्व सूचना भी दी जाएगी। एप से रजिस्ट्रेशन और डी-रजिस्ट्रेशन के जरिए निश्चित समय में एक धाम के मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्र में मौजूद यात्रियों की वास्तविक संख्या की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
शनिवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। वीसी में चारधाम यात्रा में मोबाइल एप के प्रयोग से यात्रियों और जिला आपदा क्रियान्वयन केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। साथ ही सूचनाओं को शीघ्र मोबाइल एप के जरिए यात्रियों तक पहुंचाने पर भी विचार विमर्श किया गया।पर्यटन सचिव ने कहा जानकारी दी कि मोबाइल एप के जरिए चारधाम यात्रियों को घर बैठे यात्रा के लिए पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों को पंजीकरण के लिए लम्बी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

बता दें कि इस एप में मौसम और यात्रा मार्ग संबंधी सूचनाओं को जिला स्तर से अपलोड किए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी यात्रियों को दी जाएगी। वहीं, मुख्य मार्ग के साथ ही संपर्क मार्ग व वैकल्पिक मार्गों से संबंधित जानकारियों तथा सुविधाओं को अपलोड किया जाएगा। चारधाम यात्रियों की सहूलियत के लिए तैयार किए गए ‘उत्तराखंड टूरिज्म’ मोबाइल एप को यात्री गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि 7 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जहां 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

संवाद365/ पुष्पा पुण्डीर

 

37407

You may also like