Uttarakhand Weather : बद्री-केदार सहित औली में हुआ सीजन का पहला हिमपात, इन जिलों में जबरदस्त बर्फ़बारी की संभावना

January 12, 2023 | samvaad365

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन दिन तक पहाड़ से मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार मौसम वैज्ञानिकों की ओर से बताए गए थे। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी की संभावना और हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा बताया गया। इस बीच बदरीनाथ और केदारनाथ सहित जोशीमठ औली  में सीजन का पहला हिमपात हुआ। आज बृहस्पतिवार सुबह पहाड़ियां बर्फ से ढकी दिखी।

प्रदेश में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते मैदानी इलाकों में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। मौसम ने करवट बदली और बदरी-केदार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को साल की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी देर शाम तक होती रही। बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। केदारनाथ में तापमान माइनस में जा रहा है फिर भी यहां पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। यहां 100 से अधिक मजदूर लगे हुए हैं।

हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों, नंदा घुंघटी की चोटी के साथ ही नीती और माणा घाटी और यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई है जिससे ठंड में इजाफा हो गया है।

कहां कैसा है मौसम

गढ़वाल

  • औली में साल की पहली बर्फबारी
  • केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी
  • बदरीनाथ में बर्फबारी
  • यमुनोत्री में बर्फबारी
  • हेमकुंड साहिब में बर्फबारी
  • गंगोत्री धाम में बर्फबारी
  • श्रीनगर में घने बादल छाए
  • रुद्रप्रयाग में छाए हुए बादल।
  • कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, गैरसैंण, थराली, आदिबद्री में घने बादल
  • नई टिहरी आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली हुई है
कुमाऊं का मौसम
  • ज्योलीकोट में हल्के बादल
  • लोहाघाट में हल्के बादल
  • चंपावत में धूप।
  • पिथौरागढ़ में मौसम सामान्य, आंशिक रूप से बादल छाए
  • अल्मोड़ा में हल्के बादल
  • बागेश्वर में हल्के बादल छाए
  • टनकपुर में हल्के बादल धूप निकली
  • बाजपुर में कोहरा
  • रामनगर में  खिली धूप
  • रुद्रपुर में हल्का कोहरा

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : राष्ट्रिय युवा महोत्सव का उद्धघाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिवस

84780

You may also like