उत्तराखंड का पहला ओटीटी प्लेटफार्म हुआ लांच, अम्बे सिने एप पर देखें उत्तराखंड की फिल्में

October 3, 2022 | samvaad365

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफार्म अम्बे सिने का शुभारम्भ धूमधाम के साथ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पधारें । साथ ही उत्तराखंड की स्वर कोकिला लोक गायिका मीना राणा, हास्य कलाकार व पूर्व राज्य मंत्री घनानन्द व गढ़रत्न लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिकरत की । कार्यक्रम में सभी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया ।

Uttarakhand traditional dance
Uttarakhand traditional dance

एप के शुभारंभ पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म के लिए सरकार पालिसी बनाएगी। उन्होंने अपनी बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए एप के लॉन्चिंग अवसर पर अम्बे सिने हाउस को बधाई दी। वहीं विशिष्ट अतिथि गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व हास्य कलाकार घनानन्द व अन्य कलाकारों ने कहा कि ये सराहनीय पहल ,उत्तराखंड में इस एप का आगमन उत्तराखंडी सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा और गढ़वाली कुमाँऊनी भाषाओँ के प्रसार में सहयोग करेगा।

Uttarakhand traditional dance
Uttarakhand traditional dance

इस मौके पर एप के संस्थापक सदस्य और फ़िल्म निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम जैसे गढ़वाली कुमाँऊनी फिल्म्स, वेब सीरीज, डाक्यूमेंट्री आदि का निर्माण कर लोगों के सामने लाया जाएगा।इसलिए ये एप उत्तरखंड के गढ़वाली कुमाँऊनी सिनेमा के लिए संजीवनी का काम करेगा।

People Gathering
People Gathering

इस मौके पर रमिन्द्री मंद्रवाल, गीता गैरोला, संगीतकार संजय कुमोला, अभिनय गुरु दीपक रावत, समाजसेवी विनोद खंडूरी, रंगकर्मी अभिषेक मेंदोला, अभिनेता गोकुल पंवार, शिवेंद्र रावत, गिरीश सनवाल, साहित्यकार डॉक्टर सतीश कलेश्वरी, अब्बू रावत, सोहन चौहानसिलू सलोड़ी, लोक गायिका मीना राणा, लोकगायक जीतेन्द्र पंवार, किशन महिपाल, अभिनेता राकेश गौड़ आदि उपस्थित थे।

संवाद 365, रेनू उप्रेती

ये भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बयान, हत्यारों को बताया नर पिशाच

 

81799

You may also like