विदेशी सरजमीं पर चुनाव लड़ रहे हैं उत्तराखंड के मुरारीलाल

March 17, 2019 | samvaad365

जहां भारत में लोक सभा चुनाव का रण शुरू हो चुका है वहीं सात समंदर पार कनाडा में उत्तराखंड के रहने वाले मुरारीलाल थपलियाल भी चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल मुरारीलाल मूल रुप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली के तोणखंड के रहने वाले हैं। वहीं कानाडा की कंजर्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा ने ब्रैम्पटन वेस्ट से मुरारीलाल को चुनाव मैदान में उतारा है।

कनाडा में होने जा रहे इन चुनावों की प्रक्रिया अक्टूबर में पूरी होगी, लेकिन प्रत्याशी के चुनाव की प्रक्रिया 10 मार्च को पूरी हुई। जिसमें अब देवभूमि के मुरारीलाल भी चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि मुरारीलाल ने 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है, मुरारीलाल के सहपाठी रहे संस्कृतिकर्मी  गजेंद्र नौटियाल ने बताया कि मुरारीलाल आज भी टिहरी अपने गांव आते हैं, उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा है, 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद वो नौकरी के लिए मुंबई चले गए थे। काम करने के साथ-साथ मुरारीलाल ने एलएलबी की पढ़ाई भी की। मुरारीलाल पिछले 11 साल से कनाडा में अपनी लॉ फर्म थपलियाल एंड लॉ प्रोफेशनल लॉ कंपनी चलाते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-दून में राहुल की परिवर्तन रैली, बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल

यह खबर भी पढ़ें-सूरज त्राटक का नया गीत ‘पोथली’ मचा रहा है धूम

देहरादून/काजल

33425

You may also like