उत्तराखंड में फिर सर्दी का अलर्ट, 14 और 15 फरवरी को ऐसा होगा मौसम

February 13, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम कब अपना मिजाज बदल ले इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है, हाल ही में जहां पहाड़ों और मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को मौसम के तीखे तेवर से राहत मिली वहीं अब मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 14 और 15 फरवरी को उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है। इन दो दिनों जहां पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं वहीं मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश भी हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कुछ जिलों को सावधान रहने की हिदायत भी दे डाली है। देहरादून, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में बारिश या ओलावृष्टी होने की चेतावनी दी गई है। तो वहीं तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की चेतावनी भी दे दी है। इन पहाड़ी जिलों में  पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी शामिल हैं। मौसम विभाग के इस मौसम अलर्ट की सूचना के साथ ही ये तय हो गया है कि आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर सकता है। इसी के साथ तापमान में गिरावट आने से प्रदेश में शीतलहर और ठंड भी बढ़ सकती है।

यह खबर भी पढ़ें-निवेश योजना ‘पर्ल्स’ में अटका पैसा चाहिए तो पढ़ें ये खबर…

यह खबर भी पढ़ें-चमोली जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक में हंगामा

देहरादून/काजल

32363

You may also like