लॉकडॉउन में भूखे और असहाय लोगों को भोजन मुहैया कर रही उत्तरांचल यूनिवर्सिटी

April 27, 2020 | samvaad365

कोरोना महामारी के चलते पूरे देशभर में संकट का दौर जारी है, वहीं उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना मामलों में लगातार हो रहे बढोत्तरी के साथ ही देश का एक तबका दो वक्त की रोटी के लिए भी संर्घष कर रहा है. जिसके बाद देशभर में विभिन्न संस्थान और लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, इसी कड़ी में देहरादून की उत्तरांचल यूनिवर्सिटी भी गरीब लोगों की मदद और कोरोना के इस संकट में उत्तराखंड सरकार के साथ आयी है. यूनिवर्सिटी के चांसलर जितेंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का चेक देकर अपना सहयोग दिया. इसके साथ उत्तरांचल यूनिवर्सिटी 30 मार्च से जिला प्रशासन को हर दिन 500 से अधिक भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=z00PLWHTjI0&t=20s

इसके साथ ही यह संस्थान वसंत विहार क्षेत्र के आस-पास रहने वाले छत्तीसगढ़ के अप्रवासी मजदूरों को भी भोजन मुहैया करवा रही है.कोरोना के इस संकट में जहां पूरी दुनिया इस महामारी की चपेट में आकर हिल गयी है, वहीं उत्तरांचल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों को अपनाते हुए, बच्चों को पढ़ा रही है. उत्तराँचल यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर जितेन्द्र जोशी ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण एक तरीके से अनूठा और जीवन भर सीखने का अनुभव का प्रदर्शन दिख रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक-डाउन के दौरान यूनिवर्सिटीकी शिक्षण गतिविधियां कभी बाधित नहीं हुईं. यूनिवर्सिटी समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए तैयार है और कम से कम समय में परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी तैयार है. उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के द्वारा किये जा इन कार्यों पर उत्तराखंड के सीएम और आम लोगों ने भी प्रंशसा की है. जो इस महामारी में भी गरीब लोगों के साथ साथ सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही है.  

अमित गुसांई, देहरादून

49027

You may also like