उत्तरांचल युवा फेस्ट 2019: बैंड की थाप से झूम उठा विवि परिसर

April 25, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तरांचल विश्वविद्यालय के युवा फेस्ट का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी एवं कुलपति डॉ. एन के जोशी के साथ लॉ कॉलेज के डीन डॉ. राजेश बहुगुणा एवं विवि के निदेशक अभिषेक जोशी ने द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया। विवि के समस्त अधिकारियों के साथ कुलाधिपति एवं कुलपति ने हजारों रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ के समारोह का विधिवत शुभांरभ किया।

यह उत्तरांचल विवि का पांचवां युवा फेस्ट है। इसके बाद कार्यक्रम की प्रमुख प्रस्तुति के तौर पर स्ट्रीट जैमर ‘दी बैंड’ ने अपनी बिट्स की थाप से समां बांध दिया। बैंड के लीड सिंगर विजय ने अपनी आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

बैंड ने नए पुराने एवं रिमिक्स फिल्मी धुनों के साथ छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया। बॅालीवुड के साथ हॉलीवुड के गानों की थाप के साथ सारा विवि संगीतमय हो गया।

इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे भाग में एसक्स डीजे ने संगीतमय कलाकारी दिखायी। उन्होंने अपने डीजे बिट्स के साथ रिमिक्स गानों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।  विवि के विद्यार्थियों के साथ सभी अधिकारियों ने फेस्ट का पूरा आनंद लिया।

नामंचीन इवेन्ट कम्पनी तायना इवेन्ट ने इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रमों की इसी कड़ी में कल देश के लोकप्रिय पार्श्वगायक पापोन अपनी प्रस्तुति देंगें।

यह खबर भी पढ़ें-तस्कर को गिरफ्तार कर, वन विभाग ने बरामद की शीशम की लकड़ी…

यह खबर भी पढ़ें-देश में जारी है आचार संहिता, विकास कार्यो पर लगी रोक…

देहरादून/स्मृति उनियाल

37105

You may also like