उत्तरकाशी: माता श्री मंगला जी के इस कार्य से 70 साल बाद चमक उठे ग्रामीणों के चेहरे

April 19, 2019 | samvaad365

उत्तरकाशी के जखोल गांव के लोगों के चेहरे पर आजादी के 70 साल बाद चमक दिखाई दे रही है… इसकी खास वजह है हंस पॉवर पैक है। जिसकी रोशनी से अब जखोल के गांव जगमगाने लगेंगे, और यह खुशी इन ग्रामीणों को दी है समाजसेवी माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी ने। जिन्होंने जाखोल क्षेत्र के सावणी गांव एवं इस क्षेत्र के लगभग 430 परिवारों के लिए एक-एक हंस पॉवर पैक देने की घोषणा की है। यह पावर पैक सोलर ऊर्जा से संचालित होता है और कई दिनों तक एक परिवार के लिए रोशनी दे सकता है। जिससे इन गांवों के ग्रामीणों का जीवन जगमगाते हुए अपने भविष्य की बेहतरी के लिए आगे बढ़ें।

आपको बता दें कि आज़ादी के 70 वर्ष बाद भी स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दूर खुद के जीवन के लिए संघर्षरत जखोल क्षेत्र में पहुंचकर माता मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज ने इस इलाके की कई समस्याओं के निदान के लिए सेवा के हाथ बढ़ाए है। इस मौके पर माता मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज ने हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में जाखोल के ग्रामीण के लिए सचल चिकित्सालय एवं एक डिस्पेंसरी भेंट की। जिसमें एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक मेडिकल अटेंडेंट हमेशा मौजूद रहेंगे।

श्री सोमेश्वर महादेव विशू को प्रणाम करते हुए माता श्री मंगला जी ने कहा हंस फाउंडेशन प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए कृत संकल्पित है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड सहित देश के 27 राज्यों में हंस फाउंडेशन वहां की सरकारों के साथ मिलकर अपनी सेवाएँ दे रहा है, जिसका लाभ उन लोगों को सीधे तौर पर मिल रहा है। जिन्हें वास्तव में इन सेवाओं की आवश्यकता है।

इस मौके पर माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी ने जखोल इलाके के सावणी गांव में बीते वर्ष हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावितों को 25 -25 हज़ार रूपये देने की घोषणा की। वहीं उन्होंने जखोल इंटर कॉलेज सहित आसपास के विद्यालयों के आधुनिकीकरण हंस फाउंडेशन द्वारा किए जाने की बात भी कही। उत्तरकाशी के जखोल में आयोजित श्री सोमेश्वर महादेव विशू मेले पहुंचे समाज सेवी माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज का जखोल के ग्रामीण ने जोरदार स्वागत किया।

विशू पर्व के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में माता मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी के पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने तांदी लोक नृत्य के साथ इन विभूतियों का अभिनंदन किया। जिस से अभिभूत होकर माताश्री मंगला जी ने इन ग्रामीण महिलाओं के साथ तांदी लोक नृत्य का अभिवादन किया।

यह खबर भी पढ़ें-जंगलों में लगने वाली आग को लेकर वन विभाग हुआ अलर्ट

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा: बारिश होने की वजह से फसल हुई खराब

संवाद 365/जगमोहन आज़ाद

36933

You may also like