बादल फटने से कांपा उत्तराकाशी जिला, बिता रात आई आपदा ने कई लोगों को दिया गहरा जख्म

July 19, 2021 | samvaad365

उत्तरकाशी में आई आपदा ने पूरे जिले को कंपा दिया है। बीती रात बादल फटने की घटना ने कई लोगों को गहरा जख्म दे दिया । काल बनकर आया सैलाब अपने साथ सबकुछ बहा ले गया। जिले के तीन गांवों में कुदरत के कहर से लोग हलकान हैं। बादल फटने के बाद यहां कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। एक बच्ची समेत तीन लोगों की जान चली गई। कई गाड़ियां भी सैलाब में बह गईं। रविवार की रात अतिवृष्टि से इन गांवों में पहाड़ों, गदेरों और जलस्रोतों से बड़ी मात्रा में आए मलबे से कई घरों को खासा नुकसान पहुंचा। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बादल फटने की घटना के बाद से मांडो गांव में अब भी चार लोग लापता हैं। बीती रात यहां मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया। साथ ही गदेरा उफान पर आने से तीन लोग मलबे में फंसकर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें-प्रदेश को मिलेगा बागवानी क्षेत्र में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में बनकर होगा तैयार

आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।क्षेत्र में अब भी बचाव अभियान जारी है। मांडो में दो घर पूरी तरह ध्वस्त हुए है, जबकि 9 मकानों में पानी-मलबा भर गया। सोमवार सुबह यहां हर तरफ का नजारा बेहद खौफनाक दिखा। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। आपदा से गांव में संपत्ति को कितना नुकसान हुआ है इसका ब्योरा नहीं मिल पाया है।आपदा में जान गंवाने वालों में मांडो निवासी माधुरी पत्नी देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, रीतू पत्नी दीपक, उम्र 38 वर्ष और छह साल की ईशू पुत्री दीपक शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंउत्तराखंड में 1 हफ्ते के लिए बढ़ा कोविड- कर्फ्यू,अब दुकानें खुलेंगी सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक

 

63948

You may also like