दक्षिण भारत में पहली बार लगी उत्तराखंडी फिल्म, रचा इतिहास

January 28, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड फिल्म जगत अब धीरे-धीरे उत्तराखंड से बाहर निकलकर अपनी पहचान अन्य राज्यों में भी बना रहा है। हाल ही में उत्तराखंड की ‘फिल्म मेजर निराला’ दक्षिण भारत के बेंगलुरू में रिलीज की गई। बेंगलुरू में पहली उत्तराखंडी फिल्म को देखने के लिए वहां रह रहे उत्तराखंडी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

यह फिल्म बेंगलुरू में प्रवासी उत्तराखण्डियों के संग़ठन उत्तराखंड महासंघ के द्वारा रिलीज की गई थी। तकरीबन 40-50 वर्षों से बैंगलोर में रह रहे प्रवासियों की आंखें इस फिल्म और फिल्म में दिखाए गए गांवों की स्थिति को देखकर नम हो गई।

ये फिल्म डॉ निशंक के उपन्यास पर आधारित होकर निर्मित की गई थी।  कार्यक्रम के मुख्यतिथियों में पदम्श्री पद्मविभूषण प्रो. के एस वल्दिया, श्री ए पी जोशी IAS, श्री कमल पंत, IGP बैंगलोर, श्री संजय पन्त, कर्नल डी डी पांडे, श्रीमती रीना ममगाईं व दीपक जोशी ने दीप प्रज्वलित कर की।

इस फ़िल्म के प्रदर्शन के लिए विशेष तौर पर मूवी के मुख्य कलाकार राजेश मालगुडी, निकिता बुटोला, सह-निर्देशक बी एस नेगी इस कार्यक्रम के लिए बैंगलोर पहुँचे जिन्होंने सबके साथ मिलकर यह 2:10 मिनट की फ़िल्म देखी। इसी मौके पर उत्तराखंड महासंघ की वेबसाइट भी लांच की गई। ukm.org.in वेबसाइट पर बैंगलोर में होने वाले कार्यक्रम, मिलन समारोह व पहाड़ी समुदायों के सामाजिक कार्यों की जानकारी मिलेगी। इस मौके पर उत्तराखंडी सितारों के साथ उनके फैंस ने सेल्फियां भी ली। कलाकारों ने फ़िल्म देखने आए लोगों के साथ समय व्यतीत किया औऱ जल्द नई फिल्म के साथ आने का वादा भी किया।

यह खबर भी पढ़ें-जीएमवीएन प्रबंध पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड दिए जाने पर कर्मचारी महासंघ का विरोध

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के इस आदर्श विद्यालय में नहीं है शिक्षक, जानें क्या है पूरा मामला

बेंगलुरू/काजल

31060

You may also like