शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी में पहली बार आयोजित की गई विभिन्न खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

April 14, 2021 | samvaad365

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी में पहली बार विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. विभिन्न खेलों में दौड़, लंबी व ऊंची कूद, भाला व चक्का फेंक तथा कैरम आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. 3 दिनों तक चली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक अशोक कुमार के हाथों विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बालिका वर्ग में कविता बिजल्वाण तथा बालक वर्ग में विवेक सिंह सजवाण ने चैंपियनशिप जीती. बताते चलें कि पृथक उत्तराखंड आंदोलन के दौरान 2 सितंबर 1994 को इस क्षेत्र की संघर्षशील महिला श्रीमती बेलमती चौहान मसूरी में  पुलिस गोलीकांड में शहीद हो गई, उन्हीं की स्मृति में वर्ष 2013- 14 में इस महाविद्यालय की स्थापना की गई. स्थापना वर्ष से लेकर महाविद्यालय में पहली बार आयोजित हुए खेलों में जहाँ छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी खेलों का भरपूर आनंद उठाया,

(संवाद 365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें- जोगेंदर सिंह पुंडीर ने किया परंपराओं को पुर्नजीवित, केसरी ध्वज अभियान का किया शुभारम्भ

60401

You may also like