देखिए VIDEO : देहरादून में देखने को मिला दिलचस्प नजारा, देखने वाले हुए हैरान

July 24, 2022 | samvaad365

देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में तेज बारिश हुई तो कहीं कम हुई. वहीं इस बीच आसमान के चारों और एक अनोखा सूरज के चारों तरफ दिखाई दिया जिससे देख लोग हैरान रह गए. ये नजारा लोगं को खूब भाया लेकिन लोग हैरत में भी थे कि आखिर ये हो क्या रहा है.

लोगों को आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखी र‍िंग दिखाई दी। सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे क‍िसी ने गोला बना द‍िया हो, ज‍िसके बीच में सूर्य हो। अब आप सोच रहे होंगे की ये नजारा कहा का है और कहां के लोगों ने देखा तो बता दें कि ये द‍िलचस्प नजारा देहरादून में देखने को मिला।

सूर्य के चारों तरफ ये र‍िंग 24 जुलाई 2022 को लगभग 11 बजे से द‍िखाई से रहा है।  इसकी चर्चा हर ओर है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर की जारही है. आपको बता दें कि यह र‍िंग सूर्य और चंद्रमा का खूबसूरत गोलाकार प्रभामंडल होता है, जो 22 डिग्री एंगल पर एक-दूसरे से मिलते है। यह दृश्य सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पर नहीं, बल्कि एटमॉस्फेरिक आइस क्रिस्टल और लाइट के रिफ्लेक्शन से बनता है।

हालांकि संवाद 365 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

 

ये भी पढ़ें : पौड़ी: पुलिस ने किया लीसा की तस्करी कर रहे 5 तस्करों को गिरफ्तार

78873

You may also like