हम किसी से कम नहीं: 11 साल की आलिया ने 10 हजार का किया सहयोग

April 10, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट की इस घड़ी में जब हर कोई दूसरों की मदद के लिए सामने आ रहा है। ऐसे में छोटे बच्चे भी दिल खोल कर सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं। ऋषिकेश में 11 साल की आलिया ने सहयोग के लिए अपनी गुल्लक तोड़ दी। और कोतवाली पुलिस को उसने गुल्लक से निकले यह 10 हजार 141 रुपये की राशि सौंप दी।

सोमवार को तीर्थनगरी के मनीराम रोड निवासी आलोक चावला की पुत्री आलिया चावला ने अपनी गुल्लक तोड़कर 10 हजार 141 रुपये जरुरतमंदों के सहयोग के लिए देने की ठान ली। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची और कोतवाल रितेश शाह को यह धनराशि सौंप दी। बता दें कि आलिया कक्षा पांचवीं की छात्रा हैं। वहीं इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने बच्ची की सोच और दिलेरी को सराहा।

(संवाद 365/पुष्पा पुंडीर )

https://www.youtube.com/watch?v=JySlQ9rejWs&t=4s

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने शुरू किया अन्नपूर्णा सेंटर..जरूरतमंदो को दिया जाएगा राशन

48501

You may also like