पिथौरागढ़ में मौसम ने बदली करवट, रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंड

February 8, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़ के आसमान में गुरुवार सुबह से बादल छाये हुये थे। दोपहर बाद बादलों की रिमझिम फुहारों ने मौसम को एकदम से ठंडा कर दिया।  मौसम विभाग ने जिले के 2500 फीट से अधिक उंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी और निचले इलाकों में बारिश के लिये चेतावानी जारी की है। पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावानी जारी हुई है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुये सभी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं गुरुवार सुबह से आसमान में छाये बादलों से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे है।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार जिला प्रशासन को एक करोड़ बत्तीस लाख धनराशि के उपकरणों की सौगात

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में किया जा रहा है आरोग्य मेले का आयोजन, सीएम रावत करेंगे शिरकत

पिथौरागढ़/मनोज चंद

32077

You may also like