मौसम अपडेट : पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, ठंड से ठिठुरे लोग, लोगों ने लिया अलाव का सहारा

December 27, 2021 | samvaad365

बर्फबारी और बारिश के कारण कड़ाके की ठंड

रविवार को बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, माणा गांव, औली, गोरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, लाल माटी, कांचुलाखर्क, नंदा घुंघटी और नीती घाटी के गांवों समेत केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचाव के कारण बाजारों में व्यापारी और राहगीरों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। नैनीताल में रविवार को कड़ाके की ठंड महसूस की गई। वहीं ठंड बढ़ने के बाद शाम चार बजे हवा के साथ बर्फ की फाहें भी गिरनी शुरू हो गई थी, जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही नैनीताल में हिमपात हो सकता है। शाम को साढ़े चार बजे मल्लीताल क्षेत्र में हवा में कुछ देर के लिए हल्की बर्फ की फाहें भी गिरीं, जिनकी लोगों ने वीडियो भी बनाई। वीडियो में भी बर्फ की फांहे गिरना साफ नजर आ रहा है लेकिन हवा चलने के बाद यह नजारा कुछ ही सेकेंड के लिए नजर आया। ऐसे में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होगी ।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

70741

You may also like