…जब भीमताल झील के ऊपर मंडराया हेलीकॉप्टर… जानिए क्यों..?

June 19, 2019 | samvaad365

नैनीताल के भीमताल में वायु सेना द्वारा एक मॉक ड्रिल की गई जिसमें भविष्य में उत्तराखंड के जंगलों में अगर आग लगती है तो उसे कैसे बुझाया जाए इसको लेकर अभ्यास किया गया. भीमताल झील से एम17 हेलीकॉप्टर द्वारा पानी निकाला गया वह उसे जंगलों में आग बुझाने के लिए गिराया गया. इस मौके पर वायु सेना के अधिकारी और जिला प्रशासन नैनीताल के आला अधिकारी मौजूद रहे. भीमताल झील में कई घंटों के लिए नौका विहार और झील में चल रही एक्टिविटी को भी रोक दिया गया वहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों का झील के आस.पास जमावड़ा दिखाई दिया एम 17 हेलीकॉप्टर द्वारा अपने बास्केट में कई हजार लीटर पानी ले जाया गया और उसे स्थानीय जंगलों में छोड़ा गया. कई घंटों तक चली इस कार्रवाई में आने वाले गर्मी सीजन में नैनीताल  के आसपास के क्षेत्रों जंगलों में और ऐतिहासिक बिल्डिंग में अगर आग लगती है तो उसे वायु सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से तुरंत बुझाया जा सके इसको लेकर भारतीय वायुसेना ने भीमताल झील यह मॉक ड्रिल की.

(संवाद 365/ ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें – अद्भुत फायदे और लाखों की कीमत… जानिए सबसे महंगी जड़ी के बारे में ..

यह खबर भी पढ़ें –पहाड़ की वादियों में चल रही है 200 करोड़ की भव्य शादी … देखिए तस्वीरें…

38627

You may also like